Father Killed by Sons Over Gift Dispute at Neighbor s Wedding in Azamgarh शादी में उपहार देने के विवाद में पिता की हत्या , Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsFather Killed by Sons Over Gift Dispute at Neighbor s Wedding in Azamgarh

शादी में उपहार देने के विवाद में पिता की हत्या

Azamgarh News - बरदह थाना क्षेत्र के अजाउर गांव में एक शादी समारोह में उपहार को लेकर विवाद के चलते बेटों ने पिता की चाकू से हत्या कर दी। घटना के बाद पिता की पत्नी और गांव के लोग अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 14 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
शादी में उपहार देने के विवाद में पिता की हत्या

बरदह (आजमगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। बरदह थाना क्षेत्र के अजाउर गांव में मंगलवार की दोपहर पड़ोसी के घर आयोजित शादी समारोह में उपहार देने को लेकर हुए विवाद में बेटों ने चाकू से मारकर पिता की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वे अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। तभी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौका पाकर बेटे फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है। बरदह थाना क्षेत्र के अजाउर गांव निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र राजभर घर में अक्सर विवाद करता था। जमीन बेचने की धमकी देता था। घर में तोड़फोड़ भी करता था। जिससे परिवार के लोग परेशान रहते थे।

राजेंद्र के पड़ोसी विनोद राजभर की बेटी की 15 मई को शादी होनी है। शादी में शामिल होने के लिए राजेंद्र के पुत्र सुमित राजभर और अमित राजभर भी घर आए हैं। विनोद की पत्नी मंगलवार की दोपहर में राजेंद्र के घर निमंत्रण देने गई थी। इस दौरान राजेंद्र के बेटे अमित ने उससे पूछा कि शादी में क्या उपहार चाहिए। इस पर विनोद की पत्नी ने कहा कि मैंने आपकी बहन की शादी में भगौना दिया था। उसका मूल्य 3600 रुपये दे दीजिएगा। इस पर राजेंद्र के बेटों ने विनोद की पत्नी को तुरंत 3600 रुपये दे दिए। जिसके बाद वह घर चली गई। उपहार देने को लेकर राजेंद्र और उसके बेटों में विवाद हो गया। राजेंद्र अपनी पत्नी को पीटने लगा। विवाद बढ़ने पर बेटों ने पिता को कुल्हाड़ी और चाकू से मारकर घायल कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव के लोग जुट गए शव के अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस को देखकर राजेंद्र के दोनों बेटे फरार हो गए। सीओ लालगंज भूपेश पांडेय, थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने राजेंद्र की पत्नी से पूछताछ की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।