मन के दोषों को रोकना योग है: रवि शास्त्री
Bagpat News - जिला आर्य प्रतिनिधि सभा ने जून माह में बड़ौत में आवासीय संस्कार शोधक शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है। जिला मंत्री रवि शास्त्री ने विभिन्न स्कूलों में जनसंपर्क किया। इस मौके पर कई प्रमुख प्रबंधक और...

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से जून माह बड़ौत में आयोजित होने वाले आवासीय संस्कार शोधक शिविर के लिए जिला मंत्री रवि शास्त्री ने मंगलवार को विसडम पब्लिक स्कूल छपरौली, मॉडर्न एजुकेशन एकेडमी नांगल, जन विजय इंटर कॉलेज कुरड़ी नांगल, एम एजुकेशन पब्लिक स्कूल, आर्यन पब्लिक स्कूल ककौर, आदर्श वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज नगला सिनोली, एमडी इंटरनेशनल स्कूल नगला , विद्या मंदिर छपरौली , आर्य समाज नगला आदि में जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक प्रवेंद्र खोखर, प्रबंधक योगेंद्र सरोहा, प्रबंधक मोहन कुमार, प्रबंधक जितेंद्र आर्य, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, सुनील आर्य, अनिल आर्य, नरेंद्र आर्य, प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार आर्य, चौधरी यशपाल सिंह, विवेक चौधरी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।