Farmers Protest in Tikri Over Stray Cattle Damaging Crops गौवंश पकड़वाने के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFarmers Protest in Tikri Over Stray Cattle Damaging Crops

गौवंश पकड़वाने के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा

Bagpat News - टीकरी कस्बे के किसानों ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर गोवंश के कारण फसलों को हो रहे नुकसान के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन धरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 14 May 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
गौवंश पकड़वाने के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा

टीकरी कस्बे में गोवंश को लेकर किसानों ने नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया। शीघ्र समस्या का समाधान न होने पर धरने की चेतावनी दी है। कस्बे में प्रदर्शन कर रहे कस्बा वासियों ने बताया कि कस्बे एवं जंगल में घूम रहे गोवंश किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। एक सप्ताह पहले गोवंश पकड़कर गोशाला में छोड़े गए थे, लेकिन आस पास के गांवों से फिर गोवंश कस्बे में आ गए है। ये गोवंश किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है जिससे किसान परेशान बने है। किसानों ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय टीकरी पर प्रदर्शन कर गोवंश पकड़वाने की मांग की है।

किसानों ने चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर समाधान नहीं किया गया तो इन पशुओं को घेरकर नगर पंचायत कार्यालय में बंद करके अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस मौके पर अमित राठी,शिवकुमार राठी, हरपाल सिंह, कंवरपाल,जितेन्द्र, अमरजीत,दीपक, नीरज कुमार,शनि, सुधीर,लोकेंद्र आदि मौजूद रहे। वहीं इस संबंध में डिप्टी कलेक्ट्रेट बागपत एवं अधिशासी अधिकारी टीकरी अमरचंद वर्मा का कहना है कि मामला दिखवाया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।