Five-Day Ritual for Deity Installation at Ancient Thakurdwara Temple ठाकुरद्वारा मंदिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा आज से शुरु, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFive-Day Ritual for Deity Installation at Ancient Thakurdwara Temple

ठाकुरद्वारा मंदिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा आज से शुरु

Bagpat News - कस्बे के प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पांच दिवसीय अनुष्ठान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जल यात्रा से अनुष्ठान की शुरुआत होगी। 17 मई को भव्य शोभायात्रा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 14 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
ठाकुरद्वारा मंदिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा आज से शुरु

कस्बे के प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के पांच दिवसीय अनुष्ठान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर को भव्य रूप से फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। अनुष्ठान की शुरुआत बुधवार को जल यात्रा के साथ होगी। मुख्य बाजार में ऊँचे टीले पर स्थित यह मंदिर कस्बे की आस्था का केंद्र है। हाल ही में इसका नवीनीकरण कार्य संपन्न हुआ है। अब यहां राम, लक्ष्मण, सीता, दक्षिणमुखी हनुमान, नृसिंह भगवान, खाटू श्याम, दुर्गा माता तथा शिव-पार्वती परिवार की दिव्य संगमरमर निर्मित प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है। मंदिर कमेटी के पदाधिकारी विपुल गुप्ता और जितेंद्र सिंगल ने बताया कि अनुष्ठान के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमाओं का शुद्धिकरण किया जाएगा।

17 मई को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जबकि 18 मई को प्राण प्रतिष्ठा के साथ अनुष्ठान का समापन होगा। पूरे कार्यक्रम में देश के ख्यातनाम भजन गायकों द्वारा प्रतिदिन प्रभु भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। श्रद्धालुओं के बैठने और दर्शन की समुचित व्यवस्था की गई है। अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।