Suspicious Death of 22-Year-Old Bride in Ratoul Sparks Investigation रटौल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsSuspicious Death of 22-Year-Old Bride in Ratoul Sparks Investigation

रटौल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Bagpat News - रटौल में 22 वर्षीय विवाहिता मुस्कान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह रात को ठीक-सलामत सोई थी, लेकिन सुबह मृत पाई गई। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 14 May 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
रटौल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रटौल में एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मुस्कान के रूप में हुई है, जिसकी तीन वर्ष पूर्व सिवाल निवासी वसीम पुत्र कल्लन से प्रेम विवाह हुआ था। वर्तमान में वसीम अपने परिजनों सहित रटौल में ही रह रहा था। मुस्कान रात को सही सलामत सोई थी, लेकिन सुबह चारपाई पर मृत पाई गई। घटना की जानकारी पड़ोसियों को होने पर मौके पर भीड़ जुट गई। विवाहिता के मायके पक्ष को जब सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या की आशंका जताई और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर खेकड़ा थाना प्रभारी कैलाश चंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि मुस्कान की मौत के बाद उन्हें समय रहते सूचना नहीं दी गई, जिससे उनकी आशंका और गहरा गई है। वहीं, स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन मृतका के परिजन इंसाफ की मांग पर अड़े रहे। थाना प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।