बहराइच-पांच माह से पोषण सामग्री नहीं मिली, प्रदर्शन कर विरोध
Bahraich News - बाबागंज के वीरपुर सोरहिया आंगनबाड़ी केंद्र पर माताओं और बच्चों को 5 महीने से पोषण सामग्री नहीं मिली। गर्भवती और धात्री महिलाओं ने सामूहिक प्रदर्शन कर सामग्री वितरण की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि...

बाबागंज, संवाददाता। दूधमुंहे बच्चों,दूध पिलाने वाली माताओं एवं गर्भवती माताओ को पोषण देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर पांच माह से पोषण सामग्री न दिए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है । ब्लाक नवाबगंज के ग्राम वीरपुर सोरहिया आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण सामग्री लेने गई गर्भवती,धात्री, महिलाओं ने सामग्री न मिलने पर सामूहिक रूप से केंद्र के पास प्रदर्शन किया शीलादेवी,रिचा देवी सहित कई महिलाओं ने बताया कि गांव में भारत सरकार द्वारा संचालित योजना बाल पुष्टाहार का पांच माह से पूजा देवी, रामावती, भागरानी,लज्जा वती, सावित्री देवी,अंशु रीता देवी,कुषमा देवी,आरती देवी,पूनम, लक्ष्मी देवी आदि महिलाएं व सुशांत ,मोहित कुमार ,कुलदीप ,रियांश ,ऋषि भूमि , राशि ,रागिनी ,मिल्की ,रवि सिद्धार्थ ,कृष्णा, मिथुन ,नीरज परिधि, आदि बच्चे उपस्थित रहे।
महिलाओं ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री दुलारा देवी की ओर से कोई भी पुष्टाहार नहीं दिया गया है। महिलाओं ने प्रदर्शन करके 5 महीने का पुष्टाहार वितरण करवाने व संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से जांच कार्यवाही किए जाने की मांग की है। बाल विकास परियोजना अधिकारी नवाबगंज सुशील सिंह का कहना है कि पोषण वितरण ने होने की अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, मुख्य सेविका से जांच करवा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।