Illegal Bus Stand on Highway Causes Frequent Traffic Jams हाइवे पर अवैध बस स्टैंड बना आफत,आए लगता जाम, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsIllegal Bus Stand on Highway Causes Frequent Traffic Jams

हाइवे पर अवैध बस स्टैंड बना आफत,आए लगता जाम

Banda News - जारा अतर्रा,संवाददाता। हाईवे पर संचालित अवैध बस स्टैंड आफत बन गया है। आए दिन लगने वाले जाम के झाम से लोग परेशान रहते हैं। इसके बाद भी कोई जिम्मेदार ध

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 29 April 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
हाइवे पर अवैध बस स्टैंड बना आफत,आए लगता जाम

अतर्रा, संवाददाता। हाईवे पर संचालित अवैध बस स्टैंड आफत बन गया है। आए दिन लगने वाले जाम के झाम से लोग परेशान हैं, इसके बाद भी कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे अवैध पार्किंग वालों के हौसले बुलंद हैं जिसका खामियाजा लोगों को जाम से जूझकर उठाना पड़ रहा है। नगर के बीच से निकले राष्ट्रीय राजमार्ग में यूं तो पिछले पांच दशक से तीन जगह थाने के सामने, बिसंडा बदौसा तिराहा, चौक बाजार नरैनी रोड पर अवैध वाहन स्टैंड संचालित है। लेकिन वर्तमान समय में डग्गामार वाहनों की अधिकता होने के कारण अब स्थिति भयावह हो चुकी है। प्राइवेट चार पहिया वाहन और सवारी गाडियों की लंबी कतार आए दिन जाम को बढ़ावा दे रही है। जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं तीन दशक पूर्व औद्योगिक क्षेत्र बदौसा रोड पर रोडवेज स्टैंड बनने और पूरी तरह से बर्बाद हो जाने के बाद भी आज तक रोडवेज बसों का रुकने का अड्डा भी यही हाईवे है। जाम को यह भी बढ़ावा दे रहे हैं। जिससे आए दिन लोगों को जाम के झाम से दो चार होना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।