वास्तु के महत्व पर डाला प्रकाश
Banda News - बांदा। संवाददाता राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा में वास्तु के महत्व पर व्याख्यान का आयोजन

बांदा। संवाददाता राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा में वास्तु के महत्व पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। वक्ता राजवीर सिंह ने वास्तु शास्त्र के वैज्ञानिक, तकनीकी एवं आधुनिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने ‘डिशार्मनी (असंतुलन) के लक्षणों, घर में हवा के सही प्रवाह, मंदिर की उपयुक्त दिशा (पूर्व या उत्तर-पूर्व) और उनके पीछे छिपे वैज्ञानिक कारणों को सरल भाषा में समझाया।
आईआईटी रुड़की से आए वक्ता विवेक कर्मकार ने वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों के आधार पर घर की आंतरिक बनावट, ऊर्जा संतुलन, दिशाओं का महत्व, और भवन डिजाइन में वास्तु का प्रभाव समझाया। इस दौरान कॉलेज के निदेशक प्रो. शिव प्रसाद शुक्ला, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. तौसीफ़ खान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।