पद्मश्री का बेटा कोमा की हालत में एम्स रेफर पद्मश्री का बेटा कोमा की हालत में एम्स रेफर
Banda News - -अपने दो साथियों संग कार से नीम करौली दर्शन को जाते वक्त हादसे में गंभीर चोट आई थी

बांदा, संवाददाता। पद्मश्री उमाशंकर पांडेय का बेटा कोमा की हालत में सोमवार को झांसी से एम्स दिल्ली रेफर किया गया है। जलयोद्धा उमाशंकर पांडेय का बेटा 25 वर्षीय प्रेम प्रकाश, पत्रकार ओम प्रकाश पांडेय का बेटा आदर्श त्रिपाठी अपने दोस्तों संग चार अप्रैल को कार से नीम करौली दर्शन को जा रहे थे। उनकी कार चार बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कुठौन्द के पास पहुंची ही थी कि अचानक पिछला पहिया फट गया। कार का पिछला पहिया अचानक फटने से कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार पलटने से कार में सवार सभी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। डायल-112 की पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर घायल आदर्श त्रिपाठी की उसी दिन मौत हो गई थी। पद्यश्री उमाशंकर पांडेय का बेटा प्रेम प्रकाश हादसे के बाद से कोमा में है। झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहा। सोमवार को प्रेम प्रकाश का जन्मदिन रहा। इसी दिन झांसी से उसे एम्स दिल्ली के लिए रेफर किया गया। देर शाम परिवार के सदस्य प्रेम को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।