DM Reviews Electricity Department s Progress and Issues in Barabanki विद्युत चोरी रोकने को तेज करें अभियान , Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsDM Reviews Electricity Department s Progress and Issues in Barabanki

विद्युत चोरी रोकने को तेज करें अभियान

Barabanki News - बाराबंकी में डीएम शशांक त्रिपाठी ने विद्युत विभाग की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बिलिंग, ऊर्जा प्राप्ति, ट्रांसफार्मर की स्थिति और विद्युत चोरी रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 29 April 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
विद्युत चोरी रोकने को तेज करें अभियान

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में डीएम शशांक त्रिपाठी ने विद्युत विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में डीएम ने आरडीएसएस की प्रगति, विभिन्न योजनाओं के कार्यों की प्रगति, बिलिंग की प्रगति, ऊर्जा प्राप्ति, अधिकतम लाइन हानि वाले पोषक पर कार्यवाही, परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता, क्षतिग्रस्त परिवर्तकों के सापेक्ष फ्रेश एवं ट्राली परिवर्तकों की उपलब्धता और एक मुश्त समाधान योजना के प्रगति कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्रुटिपूर्ण बिलों के सम्बंध में उपभोक्ताओं की समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण किया जाए। जितने कार्य प्रगति पर है उन्हें समय के साथ पूर्ण किया जाए। खराब ट्रांसफार्मर को समय पर बदलने की कार्यवाही की जाए। अधीक्षण अभियंता विद्युत राजबाला ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसफार्मरों में अधिक लोड की समस्या कम हुई है। डीएम ने कहा कि नई लाइन बनाने की प्रक्रिया में मैनपावर बढाकर विद्युत पोल आदि लगाने के कार्य में तेजी लाई जाए। कार्य में लगे श्रमिकों का भुगतान समय पर कर दिया जाए। सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करें कि मीटर रीडर शुद्धता के साथ विद्युत बिलों की पर्ची निकाले जिससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने विद्युत बिलों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में विद्युत चोरी रोकने के लिये नियमित जांच अभियान में तेजी लाएं। कटिया व मीटर टेम्पर के मामलें पाए जाने पर सम्बन्धित के ख़िलाफ़ कडी कार्यवाही हो। विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में कई बार आंधी तूफान आने से तमाम जगहों पर विद्युत पोल व लाईनें क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिसे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रात दिन लगकर विद्युत आपूर्ति को बहुत कम समय में पुन: चालू करवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।