वीडियो वायरल कर युवती ने लगाई सुरक्षा की गुहार
Bareily News - बरेली में सुभाषनगर की युवती ने प्रेमी से शादी के बाद अपने परिवार से जान का खतरा बताया है। उसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने परिवार पर धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती ने कहा कि अगर उसे या उसके...

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बरेली में सुभाषनगर के करेली की युवती ने प्रेमी से शादी करने के बाद अपने परिजनों से जान का खतरा बताया है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवती ने घरवालों पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि के लिए जांच कर रही है। वायरल वीडियो में समुदाय विशेष की युवती खुद को करेली का निवासी बता रही है। 20 वर्षीय युवती का नाम रीफा बताया जा रहा। युवती वीडियो में बता रही है कि उसने दूसरे समुदाय के युवक से अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है।
शादी के बाद दोनों घरवालों से अलग रह रहे हैं। युवती के घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे और अब उसे धमकी दी जा रही है। युवती ने वायरल वीडियो में कहा है कि उसे और उसके पति की जान को खतरा है। अगर दोनों को कुछ हो जाता है तो इसके जिम्मेदार उसके घरवाले होंगे। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुट गई है। पुलिस का अभी युवती, उसके पति या घरवालों से संपर्क नहीं हो सका है। सिरौली के सभासद को दरोगा ने दी गाली, आडियो वायरल बरेली। सिरौली नगर पंचायत के सभासद और दरोगा की बातचीत का आडियो वायरल हो रहा है। वायरल आडियो में दरोगा ने सभासद को गालियां दीं और उसे धमकाया। सभासद ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सभासद मिर्जा रईस बेग ने एसएसपी से शिकायत की है कि सिरौली थाने में तैनात दरोगा ने फोन पर उसे धमकी देते हुए गाली दी और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। सभासद ने दरोगा पर नशे में होने का भी आरोप लगाया। सभासद ने दरोगा का आडियो भी पुलिस के उच्चाधिकारियों को भेजा है और कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।