Four Teenagers Missing from Police Investigate DJ Operator सीबीगंज से चार किशोर लापता, दर्ज कराई रिपोर्ट, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFour Teenagers Missing from Police Investigate DJ Operator

सीबीगंज से चार किशोर लापता, दर्ज कराई रिपोर्ट

Bareily News - सीबीगंज से चार किशोर लापता हो गए हैं। तीन किशोरों के परिजनों ने डीजे संचालक पर शक जताया है। गुड्डी ने बताया कि रितिक उनके बेटे रोहित और अन्य दो बच्चों को लेकर गया था, लेकिन वे वापस नहीं आए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 12 May 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
सीबीगंज से चार किशोर लापता, दर्ज कराई रिपोर्ट

सीबीगंज से चार किशोर लापता हो गए। इनमें से तीन के परिजन ने डीजे संचालक पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीबीगंज में मथुरापुर की रहने वाली गुड्डी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे गांव में ही रहने वाला रितिक उनके 13 वर्षीय बेटे रोहित और गांव के ही विजय व आयुष को लेकर गया था। इसके बाद उनके बच्चे वापस नहीं आए। उन्होंने रितिक के बहनोई हाकिम व बहन मीनू से पूछा तो कोई सही जानकारी नहीं दी। उन्हें पता चला है कि रितिक जिस भगवानदास के डीजे पर काम करता है, वह तीनों बच्चों को डमरू चौराहा तक छोड़कर आया था।

इस पर उन्होंने भगवानदास से पूछा तो वह उन्हें धमकाने लगे। सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि तीनों बच्चों के साथ 15 साल का एक अन्य लड़का भी गया है। उसके परिवार वालों ने बताया कि चारों साथ ही काम करते हैं। पहले भी वे घूमने जा चुके हैं। पुलिस उनके बारे में जानकारी कर तलाश करने में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।