Maharana Pratap Jayanti Celebration on May 12 by All India Kshatriya Mahasabha महाराणा प्रताप जयंती पर विधायकों, संगठन शिल्पकारों का होगा सम्मान, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMaharana Pratap Jayanti Celebration on May 12 by All India Kshatriya Mahasabha

महाराणा प्रताप जयंती पर विधायकों, संगठन शिल्पकारों का होगा सम्मान

Bareily News - अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती 12 मई को स्मार्ट सिटी राजकीय इंटर कॉलेज में मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में राष्ट्र सर्वोपरि एकता का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 12 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
महाराणा प्रताप जयंती पर विधायकों, संगठन शिल्पकारों का होगा सम्मान

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की संयुक्त प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय संगठन मंत्री भुवनेश्वर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जयंती 12 मई को स्मार्ट सिटी राजकीय इंटर कॉलेज में मनाई जाएगी। इस मौके पर राष्ट्र सर्वोपरि एकता का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बतौर अतिथि आ रहे हैं। कार्यक्रम में विधायकों और संगठन शिल्पकारों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय से ही राजपूत बना जिन्होंने बलिदान देकर वीरता और शूरता का परिचय दिया। राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। वर्तमान में पिछड़ा के नाम पर राजनीति हो रही है। प्रेसवार्ता में भुवनेश्वर सिंह, सर्वेश्वर पाल सिंह, सर्वेश सिंह, जय वीर सिंह, केपी सिंह भदौरिया, गोपाल सिंह फौजी, गेपेंद्र पाल सिंह, अमित चौहान, मोहन सिंह, आकाश प्रताप सिंह, प्रति पाल सिंह ( बंटी ठाकुर), ओमप्रकाश सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।