मेट्रो डिपो का तैयार हो रहा डिजाइन, डीपीआर में होगी शामिल
Bareily News - बरेली में मेट्रो प्रोजेक्ट को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। मेट्रो डिपो के लिए 20 एकड़ जमीन आईवीआरआई के पास चिन्हित की गई है। प्रोजेक्ट पर 5000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। स्थानीय अधिकारियों और शासन...

मेट्रो प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की कसरत तेज हो गई है। मेट्रो डिपो के लिए डिजाइन तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। डिपो के लिए जमीन चिन्हित कर ली है मगर इस पर फाइनल मुहर लगनी बाकी है। जमीन तय होते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। डिपो का डिजाइन को डीपीआर में शामिल किया गया है। इसलिए राइट्स और बीडीए अधिकारियों के बीच बातचीत हो गई है। बरेली में दो रूटों पर दो से तीन कोच की मेट्रो का संचालन होना है। डिपो के लिए 20 एकड़ ऐसी जमीन चिह्नित हो गई है। आईवीआरआई के पास जमीन उपयुक्त है, लेकिन उस पर अभी सहमति नहीं बन पाई है।
अधिकारियों की बैठक के बाद इस प्रोजेक्ट पर अंतिम मुहर लगेगी। मेट्रो के प्रेजेंटेशन भी हो चुका है। इस दौरान आईवीआरआई के अधिकारी मौजूद नहीं हो पाए, जिस वजह से जमीन का हल तय नहीं हो पाया है। बीडीए और राइट्स टीम दूसरी जमीन की खोजबीन में लगे हैं। कितने कोच की मेट्रो दौड़ेगी बैठक में होगा निर्णय बीडीए अधिकारियों के मुताबिक पहले शहर में लाइट मेट्रो चलाने का प्रस्ताव था लेकिन सर्वेक्षण के बाद आबादी और भविष्य को देखते हुए मेट्रो चलाए पर सहमति बनी। अब यहां पर मेट्रो दो कोच की चलाई जाए या फिर तीन कोच की इसको लेकर फैसला स्थानीय अधिकारियों और शासन को लेना है। शासन से मिलेगी मेट्रो संचालन की अनुमति शहर में मेट्रो धरातल पर उतरती है तो दो मार्गों पर दौड़ेगी। प्रोजेक्ट पर करीब पांच हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। बरेली में पहले शासन से लाइट मेट्रो की अनुमति मिली थी। इसके बाद लाइट मेट्रो के स्थान पर मेट्रो चलाने पर मौखिक सहमति दी गई। अब शासन से मेट्रो संचालन के लिए लिखित अनुमोदन जरूरी है। दो स्थानों पर चिन्हित की जमीन अभी तक रुहेलखंड विश्वविद्यालय के करीब लाइट मेट्रो के लिए 10 एकड़ जमीन चिह्नित की गई थी लेकिन जब मेट्रो का प्रोजेक्ट अंतिम रूप देने की तैयारी हुई तो 20 एकड़ जमीन आईवीआरआई के पास चिन्हित की गई। डिपो के लिए जमीन का चयन होते ही डीपीआर तैयार होगी जो फाइनल रहेगी। वर्जन मेट्रो प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है। राइट्स टीम के साथ तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। जल्द ही बैठक में डिपो के लिए जमीन को लेकर चर्चा होगी। इसके बाद फाइनल रिपोर्ट बनेगी। - मनिकंडन ए, उपाध्यक्ष बीडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।