आवासीय योजना में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात
Bareily News - बरेली विकास प्राधिकरण रामगंगा नगर में 350 बेड का आधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने जा रहा है। कानपुर की कंपनी को इसका निर्माण कार्य सौंपा गया है। अस्पताल में कैंसर इंस्टीट्यूट और महंगे टेस्ट जैसे...

बरेली विकास प्राधिकरण रामगंगा नगर आवासीय योजना के तहत आधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात देने जा रहा है। इससे बरेली में एक मार्डन चिकित्सा सुविधा लोगों को एक ही छत के नीचे मिलेगी। नई इमारत का निर्माण करने की जिम्मेदारी कानपुर की एजेंसी को दी गई है। सवा हेक्टेयर जमीन पर ये हॉस्पिटल बनेगा। यहां पर कैंसर इंस्टीट्यूट भी होगा। बीडीए ने विभिन्न सेक्टरों में व्यवसायिक संपत्तियों की नीलामी की है। इस नीलामी से प्राधिकरण को 104 करोड़ की आय भी हुई है। रामगंगा नगर आवासीय योजना में नया सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल शुरू होने जा रहा है। यहां अत्याधुनिक 350 बेड की क्षमता वाले हॉस्पिटल होगा।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि जल्द ही आधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बिल्डिंग का निर्माण होगा। कानपुर की नामी कंपनी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। यहां मरीजों के लिए बेहतर सुविधाओं का इंतजाम होगा। महंगे इलाज की जरूरत लगभग ख़त्म हो जाएगी आपको बता दें कि अस्पताल को एक सुपर स्पेशलिटी फेसिलिटी के रूप में बनाया जा रहा है, जहां मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा संसाधन और सेवाओं को उपलब्ध करवाया जायेगा। यहां एमआरआई और सीटी स्कैन जैसे महंगे टेस्ट भी अस्पताल के भीतर ही किए जा सकते हैं, जिससे निजी अस्पताल में रेफरल और महंगे इलाज की जरूरत लगभग ख़त्म हो जाएगी। अस्पताल में ओपीडी के अलावा गंभीर बीमारियों का इलाज भी होगा। नजदीकी एरिया के मरीजों को भी इलाज मिल सकेगा लगभग सवा हेक्टयर क्षेत्र में निर्मित छह मंजिला अस्पताल के बनने के बाद नजदीकी एरिया के मरीजों को भी इलाज मिल सकेगा। अस्पताल की नई बिल्डिंग का निर्माण जल्द चालू होगी। इमारत के लिए सिविल निर्माण कार्य में कंपनी सर्वे कर चुकी है। वर्जन बरेली मंडल में पहला आधुनिक सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल तैयार किया जाएगा। इसके लिए कानपुर की कंपनी को जिम्मेदारी दी है। - मनिकंडन ए, उपाध्यक्ष, बीडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।