Police Crackdown on Cow Smugglers in Baheri 13 Arrested Including Women तीन महिलाओं समेत 13 गोमांस तस्करों पर गैंगस्टर, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPolice Crackdown on Cow Smugglers in Baheri 13 Arrested Including Women

तीन महिलाओं समेत 13 गोमांस तस्करों पर गैंगस्टर

Bareily News - गोकशी पर रोकथाम के लिए पुलिस ने बहेड़ी में 13 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है, जिसमें 10 गोमांस तस्कर और 3 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने शाकिर कुरैशी की पत्नी चमन को गिरफ्तार किया है। इन सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 12 May 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
तीन महिलाओं समेत 13 गोमांस तस्करों पर गैंगस्टर

गोकशी पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस ने उनका सहयोग करने वाली परिवार की महिलाओं पर भी शिकंजा कस दिया है। बहेड़ी में दस गोमांस तस्कर और उनके परिवार की तीन महिलाओं समेत 13 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें से एक महिला तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा गया है। इन गोमांस तस्करों में बहेड़ी के गांव सिली जागीर का शाकिर कुरैशी, शाहिद, शेरपुर कलां का खलील, जाबिर, ताहिर उसका भाई शाहिर, तौसीफ उर्फ तौफीक उसका भाई छोटा उर्फ तौसीब, ताहिर की पत्नी चमन, शेरगढ़ के मोहल्ला कुरैशियान की शमा, पीलीभीत में थाना अमरिया के कब्रिस्तान वाली गली की समरीन, तालिब और जहानाबाद में परेवा वैश्य बब्लू शामिल हैं।

इन सभी के खिलाफ इंस्पेक्टर संजय तोमर की ओर से गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी का लंबा आपराधिक इतिहास पुलिस के मुताबिक शाकिर, शाहिद पर छह-छह, खलील पर चार, जाबिर, ताहिर पर तीन-तीन, तौसीफ, छोटा, चमन, शमा, समरीन, तालिब, बब्लू पर एक-एक और शाहिर पर दो मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से सिली जागीर निवासी चमन को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।