स्वकर फार्म को लेकर असमंजस, भवनस्वामी परेशान
Bareily News - स्वकर फार्म को लेकर करदाताओं में असमंजस है। हाउस टैक्स विभाग ने अभी तक राहत नहीं दी है। जीआईएस सर्वे में गलतियों से परेशान भवनस्वामी सुधार के लिए निगम के चक्कर लगा रहे हैं। अप्रैल में टैक्स विभाग का...

स्वकर फार्म को लेकर करदाताओं में असमंजस बना हुआ है। हाउस टैक्स विभाग इस साल शुरू के दो माह में भवनस्वामियों को राहत नहीं दे पाया है। जीआईएस सर्वे में गलतियों से परेशान भवनस्वामी संशोधन कराने के लिए निगम के चक्कर लगा रहे हैं। नगर निगम की कार्यकारिणी के सदस्य पार्षद कार्यवृत्त का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद फिर से विरोध प्रदर्शन होंगे। अप्रैल माह में टैक्स विभाग का साफ्टवेयर अपडेट हो गया। मई के दस दिन से अधिक का समय निकल गया लेकिन स्वकर फार्म जमा नहीं हो रहे है। इस वजह से लोगों मई, जून, जुलाई में 10 प्रतिशत की छूट की सुविधा से वंचित हो रहे है।
इसके लिए वह स्वकर फार्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे है। हर रोज तमाम भवनस्वामी निर्धारित फार्म की जगह प्रार्थना पत्र देकर बिल सुधार कराने की गुहार लगा रहे है। पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा कि टैक्स विभाग मनमानी रवैया अपना रहा है। अगर कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो इसकी लड़ाई लड़ी जाएगी। पार्षद सतीश कातिब ने कहा कि मेरे वार्ड के करीब 19 लोग बिल सुधार करने के लिए लाइन में लगकर आ गए, पर दो से तीन माह बाद भी विभाग ने बिल सुधार नहीं किया है। विभाग के अधिकारी का जो तरीका है, इससे लोगों को निगम का चक्कर लगाना पड़ा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।