Young Man Commits Suicide Over Wife s Betrayal Leaves Note पत्नी ने धोखा दिया, लिखकर युवक ने की खुदकुशी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsYoung Man Commits Suicide Over Wife s Betrayal Leaves Note

पत्नी ने धोखा दिया, लिखकर युवक ने की खुदकुशी

Bareily News - पत्नी के धोखे के कारण एक युवक ने आत्महत्या कर ली। इमरान, जो शराब का आदी था, ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। तीन दिन बाद परिवार को उसकी मौत का पता चला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 12 May 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने धोखा दिया, लिखकर युवक ने की खुदकुशी

पत्नी ने धोखा दिया, लिखकर एक युवक ने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। तीन दिन बाद कमरे से बदबू आने पर इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। बारादरी के मोहल्ला जोगी नवादा में शेर अली गौटिया में रहने वाला 32 वर्षीय इमरान शराब का आदी है। वह घर में ही पहली मंजिल पर बने कमरे में अपनी पत्नी व तीन वर्षीय बेटे हमदान के साथ रहता था। दो अन्य भाई रिजवान व अयान और माता-पिता नीचे रहते हैं। करीब एक माह पूर्व झगड़ा होने पर इमरान की पत्नी गुलफ्शा पीलीभीत के गांव खैरपुर स्थित मायके चली गई।

तीन साल का बेटा नीचे बाबा-दादी के पास रहता था। शराब का आदी होने के कारण इमरान कई बार दो-तीन दिन तक घर नहीं आता था। इस बार भी घर वालों ने उसे तीन दिन से नहीं देखा था। रविवार सुबह इमरान की मां शबाना छत पर सफाई करने गईं तो इमरान के कमरे से बदबू आई। इस पर उन्होंने कमरा खोलकर देखा तो अंदर फंदे से उसका शव लटक रहा था। कमरे से मिला एक लाइन का सुसाइड नोट सूचना पर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय और चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि शव करीब तीन दिन पुराना होने के कारण सड़ने लगा था। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि कमरे से एक कॉपी में एक लाइन लिखी है, जिसमें उसने लिखा है कि पत्नी ने मुझे धोखा दिया। परिजन से जानकारी में सामने आया कि सात दिन पहले वह पत्नी को लेने ससुराल गया था लेकिन वह नहीं आई। इसी वजह से उसने खुदकुशी कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।