घर के बरामदे में बंधी बकरियां चोरी
Basti News - सल्टौआ के फेरसम गांव में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर के बरामदे से चार बकरियां चुरा लीं। पीड़िता शमसुन्निशा ने बताया कि वह अपनी बकरियों को बांधकर सोई थी और सुबह उठने पर देखा कि बकरियां गायब हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 14 May 2025 02:47 AM

सल्टौआ। सोनहा थानाक्षेत्र के फेरसम गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोर एक घर के बरामदे में बंधी चार बकरियां उठा ले गए। सुबह जब घर के लोग जागे तो देखा बकरियां गायब हैं। गांव निवासिनी पीड़िता शमसुन्निशा पत्नी स्व. अली हुसैन ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रविवार की शाम अपनी बकरियों को बरामदे में बांध कर वह कमरे से सटे बरामदे में सोई थी। बच्चे व सास अंदर थी, बगल में ही बकरियां बंधी थीं। अज्ञात चोर रात में ही चार बकरियों को लेकर भाग निकले। सुबह चार बजे नींद से जागी तो देखा बकरियां गायब हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।