बाइक की ठोकर से दुकानदार की मौत
Basti News - साऊंघाट में वॉल्टरगंज थानाक्षेत्र के मानिकचंद चौराहे पर तेज रफ्तार बाइक ने राहगीर सिराज अहमद को ठोकर मार दी। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिराज अपनी दुकान...

साऊंघाट। वॉल्टरगंज थानाक्षेत्र के मानिकचंद चौराहे पर मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक सवार ने राहगीर को ठोकर मार दिया। परिजन घायल को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मानिकचंद चौराहा पर दुकान चलाने वाले सिराज अहमद (52) पुत्र नियाज अहमद अपनी दुकान से निकलकर नमाज पढ़ने करीब की मस्जिद जा रहे थे। सड़क पार करते समय रुधौली से बस्ती जा रहे बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दिया। गंभीर हालत में उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। बसडिलिया निवासी सिराज अहमद ने मानिकचंद चौराहे पर जमीन खरीद कर मकान बनवाया और उसी में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।