Bhabhi got her devar married to her widowed sister on protest she threatened to implicate him rape case भाभी ने देवर को कहीं का नहीं छोड़ा, अपनी विधवा बहन के लिए रचाया 'चक्रव्यूह', भाई ने भी नहीं आया तरस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bhabhi got her devar married to her widowed sister on protest she threatened to implicate him rape case

भाभी ने देवर को कहीं का नहीं छोड़ा, अपनी विधवा बहन के लिए रचाया 'चक्रव्यूह', भाई ने भी नहीं आया तरस

  • मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी विधवा बहन की भलाई करने के चक्कर में देवर को ही बलि का बकरा बनाया दिया। बहन के चक्कर में देवर को लेकर पूरा चक्व्यूह भी रच डाला। इस काम में महिला का पति भी साथ देता रहा।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
भाभी ने देवर को कहीं का नहीं छोड़ा, अपनी विधवा बहन के लिए रचाया 'चक्रव्यूह', भाई ने भी नहीं आया तरस

यूपी के मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी विधवा बहन की भलाई करने के चक्कर में देवर को ही बलि का बकरा बनाया दिया। बहन के चक्कर में देवर को लेकर पूरा चक्व्यूह भी रच डाला। इस काम में महिला का पति भी साथ देता रहा। बड़े भाई को भी अपने छोटे भाई पर तरस नहीं आया। दरअसल यहां पैसे के लालच में एक महिला ने धोखे से अपने देवर का निकाह अपनी बड़ी विधवा बहन से करा दिया। निकाह से पहले उसने देवर को अपनी बहन की बेटी की फोटो दिखाई थी, लेकिन जब निकाह के दौरान मौलवी ने नाम पढ़ा तो मामले का खुलासा हो गया। देवर ने जब विरोध किया तो महिला ने दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी। पीड़ित ने अब एसएसपी से मिला और मदद की गुहार लगाई।

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने बताया कि वह पांच भाई हैं। माता-पिता की मौत के बाद 40-40 वर्ग गज जमीन हर भाई के हिस्से में आई। वह अपने हिस्से में रहता आ रहा है। 31 मार्च को ईद वाले दिन भाई व भाभी ने बताया कि उसके लिए फाजलपुर में एक लड़की देखी है, जिससे उसका निकाह होना है। उसने लड़की देखी और निकाह की हामी भर दी। उसी शाम निकाह तय हो गया। जब निकाह पढ़ा जाने लगा और मौलवी ने दुल्हन का नाम बोला तो वह हैरान रह गया।

निकाहनामा पर लड़की की विधवा मां का नाम था, जो उससे 25 वर्ष बड़ी है। उसने विरोध किया तो सभी ने मारपीट की और दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी दे दी। युवक ने बताया कि उसके भाई व भाभी ने पांच लाख रुपये में यह रिश्ता तय किया था। वह उस पैसे से अपना घर बनाना चाहते हैं। उसने पंचायत के जरिए भी समस्या को उठाया लेकिन किसी ने मदद नहीं की। वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराना चाहता है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने एसएचओ ब्रह्मपुरी को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए हैं।