कैंप में 90 दुकानदारों का बना लाइसेंस
Bhadoni News - कैंप में 90 दुकानदारों का बना लाइसेंस प में 90 दुकानदारों का बना लाइसेंस प में 90 दुकानदारों का बना लाइसेंस प में 90 दुकानदारों का बना लाइसेंस

भदोही, संवाददाता। नगर पंचायत खमरिया स्थित प्राइमरी पाठशाला में में गुरुवार को खाद्य विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। इसमें कुल 90 रेहड़ी, पटरी पर फल एवं सब्जी विक्रेतओं का नि:शुल्क लाइसेंस बनाया गया। वहीं, 70 प्रतिशत बना लाइसेंस संबंधित छोटे-मझोले व्यापारियों को दे दी गई। प्रमाण पत्र मिलते ही पटरी व्यापारियों का चेहरा खुशी से खिल उठा।
सहायक खाद्य आयुक्त शशि शेखर एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक मालवीय के नेतृत्व में कैंप का आयोजन खमरिया में हुआ। खाद्य विभाग के एफएसओ ओपी सिंह ने बताया कि कैंप में कुल 90 दुकानदारों का नि:शुल्क लाइसेंस बनाया गया। 70 प्रतिशत पटरी एवं ठेला पर फल-सब्जी बेचने वालों को लाइसेंस सौंप दी गई। बिना लाइसेंस के खाद्य एवं पेय पदार्थ की बिक्री करने वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई होना तय है। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुज बरनवाल, महमूद आलम आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।