महिला के खाते में वापस कराए 2.22 लाख रुपये
Bhadoni News - भदोही में पुलिस ने एक महिला को ऑनलाइन गेम के नाम पर ठगी के बाद 2 लाख 22 हजार रुपये वापस कराए। महिला ने शिकायत की थी कि उसके किरायेदार ने उसके बैंक खाते से 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने...

भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस की ओर से फ्राड के शिकार लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम जारी है। इसी कड़ी में आनलाइन गेम के नाम पर ठगी की शिकार महिला के खाते में दो लाख 22 हजार रुपये वापस कराए गए। किरनलता पत्नी लालसाहब निवासी ज्ञानपुर ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। कहा था कि बैंक खाता का उनके किरायेदार द्वारा फ्राड करके आनलाइन गेम के नाम पर 16 लाख रुपये का फ्राड कर लिया गया था। मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था। साइबर थाने के मनोज कुमार, कंहैया कुमार सिंह ने जरूरी लिखा पढ़ी के बाद दो लाख 22 हजार रुपये महिला के खाते में वापस कराए। साथ ही अन्य राशि को जल्द ही वापस कराने का प्रयास किया जाएगा। एक बार फिर जिले के लोगों से आह्वान किया कि आनलाइन फ्राड का शिकार होने से बचें। किसी तरह का फ्राड होने पर तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।