बैठक में टीकाकरण और नसबंदी केस बढ़ाने पर जोर दिया
Bijnor News - सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर बीके स्नेही ने एएनएम, एलएचबी, और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं में सक्रियता से भाग लेने और आभा आईडी बनाने पर जोर दिया। इसके अलावा,...

सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर बीके स्नेही ने मंगलवार को एएनएम, एलएचबी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, हेल्थ सुपरवाइजर आदि के साथ बीडब्ल्यूआर समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रम में रुचि लेकर कार्य करें। आभा आईडी बनाने पर जोर दें। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव कराने,परिवार नियोजन कार्यक्रम में नसबंदी कैंप राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान, आदि पर जोर दें। इस दौरान हैल्थ सुपरवाइजर राजेश कुमार वीर सिंह, बीपीएम शालिनी बिश्नोई, आलोक कुमार एआरओ , काजल चौहान, डीओ अनम, राशि,फार्मासिस्ट जितेंद्र सिंह रावत,योगेश कुमार, हरीश कुमार प्रदीप रावत , डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर दिनेश कुमार राजपूत आदि भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।