दिव्यांग ने दरोगा पर लगाया अभद्रता का आरोप
Bijnor News - स्योहारा के निजामुद्दीन के दिव्यांग पुत्र आज़म ने एक दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगाया है। 3 अप्रैल को थाने में जाते समय दरोगा ने आज़म के साथ गलत व्यवहार किया। एसोसिएशन ने शिकायत की है और कार्रवाई की...

स्योहारा/बिजनौर, संवाददाता। आज़म पुत्र निजामुद्दीन दिव्यांग निवासी लाम्बा खेड़ा ने स्योहारा थाना में तैनात एक दरोगा पर अभद्रता करने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। आजम का कहना है कि वह तीन अप्रैल को लगभग 11:00 बजे एक दिव्यांग साथी को लेकर थाने के अंदर गया था। उसको आता देख दरोगा ने उसके साथ अभद्रता की। एसोसिएशन के अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि एसपी से घटना की शिकायत की गई है। अगर जल्दी ही आरोपी दरोगा पर कार्यवाही नहीं हुई तो समय विकलांग समाज धरने को मजबूर होगा। वहीं पीड़ित आजम ने एक वीडियो में कहा कि यदि उसके सम्मान की रक्षा नहीं हुई तो वह आत्मदाह कर लेगा। वहीं एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। आरोप सही पाए गए तो कार्यवाही जरूर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।