Farmers Union Demands Investigation into Land Fraud in Badaur India अभिलेखों में हुए फर्जीवाड़ा के खुलासा करने की उठाई मांग , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Union Demands Investigation into Land Fraud in Badaur India

अभिलेखों में हुए फर्जीवाड़ा के खुलासा करने की उठाई मांग

Bijnor News - भारतीय किसान यूनियन ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फर्जीवाड़े की जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि 15 बीघे का एक फर्जी चक खाता संख्या 130 जारी किया गया है, जबकि मौजे में 129 खाता संख्या हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 14 May 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
अभिलेखों में हुए फर्जीवाड़ा के खुलासा करने की उठाई मांग

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी नगीना को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि अभिलेखों में हुए फर्जीवाड़ा को खुलासा करने की मांग की है। मंगलवार की भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी आशुतोष जायसवाल सौंप गए ज्ञापन में कहा है कि परगना बढ़ापुर ग्राम व मोजा मदपुरी में 15 बीघे एक फर्जी चक खाता संख्या 130 से जारी किया गया है जबकि मौज में कुल 129 खाता संख्या हैं। अभिलेख में किसी भी प्रकार का रिकॉर्ड इस संबंध में दर्ज नहीं है व मौजा जंगल झाड़ी में होने के चलते किसी भी अभिलेख में आदेश दर्ज होने के हेतु लाक बताया गया है, बावजूद उसके एनआइसी की सरकारी साइट भूलेख पर इस प्रकार का फर्जी वाला अचंभित करने वाला है भाकियू का अंदेशा है कि इस फर्जीवाड़े में एक से ज्यादा लोग सम्मिलित हैं।

भाकियू ने मामले जांच की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सोनू विरक, अजय कुमार, बृजपाल, मोहम्मद इब्राहिम, जगदीश सिंह, शाहरुख, सोनू, लखबीर सिंह, कुलवंत सिंह, अयूब इस्लाम आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।