Fire Breaks Out in Livestock Shed Due to Cooking Spark Animals Injured पशुशाला में लगी आग, कई पशु झुलसे, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFire Breaks Out in Livestock Shed Due to Cooking Spark Animals Injured

पशुशाला में लगी आग, कई पशु झुलसे

Bijnor News - घर पर खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से पशुपालन में आग लग गई। जसवंत पुर में समीर अंसारी की पत्नी के खाना बनाते समय आग लग गई। ग्रामीणों ने पशुओं को बाहर निकाला, लेकिन कई पशु झुलस गए। आग पर काबू पाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 14 May 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
पशुशाला में लगी आग, कई पशु झुलसे

घर पर खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से पशुपालन में आग लग गई। जिसमें पशुशाला में बंधे कई पशु आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों ने आग पर पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। मंगलवार को ग्राम जसवंत पुर उर्फ लुकाधड़ी में समीर अंसारी पुत्र सदिक अंसारी की पत्नी घर चूल्हे पर खाना बना रही थी। खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से पास में बनी पशुशाला में आग लग गई। इससे पहले सादिक की पत्नी कुछ समझ पाती देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सादिक की पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए।

ग्रामीणों ने आनन-फानन पशुशाला में बंधे पशुओं को रस्सी काटकर बाहर निकाला। परंतु तब तक आग की चपेट में आकर पशु झुलस गए। ग्रामीणों ने कड़ी में मशक्कत से आग पर पानी व मिट्टी डालकर काबू पाया। आग की सूचना अग्निशमन विभाग को नहीं दी गई। सादिक की पत्नी ने बताया कि पशुशाला में आग लगने से लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।