फन डे में बच्चों ने की मस्ती
Bijnor News - ओम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेश्वरी जट में फन डे का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार की चित्रकला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन सोनिया और गरिमा शर्मा के निर्देशन में हुआ।...

ओम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेश्वरी जट में फन डे बनाया गया। जिसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की। मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की चित्रकला का प्रदर्शन करके सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आयोजन सोनिया , गरिमा शर्मा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में समक्ष ,वरदान, जोहा सनाया, तेजस ,अर्श ,दिया आरोही, ऋतिक, रक्षक, ऋतिक महिमा ,माही, काव्य, नव्या आदि ने मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सरजीत सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन भी अति आवश्यक है।उन्होंने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाए जिससे हमारा तनाव कम होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।