झालू में मनाई रविदास जयंती, झांकियों ने मोहा मन
Bijnor News - नगर में संत रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शोभायात्रा अमरूवाले मोहल्ले मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मोहल्ला सराय वाले मंदिर पर समाप्त हुई। मंडल अध्यक्ष चिंकी शिवम ने...
नगर में संत रविदास जी की जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। जिसमें सुंदर-सुंदर झाकियां एवं अखाड़ा निकाला गया। बुधवार की शाम झालू नगर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती बैड-बाजे व ढोल के साथ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ से मनाई गई। संतगुरु रविदास जी की शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग अमरूवाले मोहल्ले मंदिर से शुरू होकर डाकखाना रोड, पुरानी घासमंडी, मुख्य बाजार, छतरी वाला कुआं, रामलीला मैदान, बड़ा महल, मोहल्ला चौधरियान, बंबा चौक से होता हुआ मोहल्ला सराय वाले मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई। जिसमें सुंदर-सुंदर झाकियां एवं अखाड़ा भी निकाला गया तथा कस्बे व आस-पास के क्षेत्र के तमाम लोग शोभायात्रा में शामिल हुए।
वहीं झालू मंडल अध्यक्ष चिंकी शिवम एडवोकेट के कार्यालय पर रविदास जयंती की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया, सभी श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की और माला व पटका पहनाकर बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया तथा सभी भक्तों को जलपान भी कराया।
रविदास मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नाथराम सिंह ने बताया कि हम रविदास जी की जयंती हर वर्ष बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते और हमारे कलाकार अपनी-अपनी कलाओं के साथ अखाड़ा खेलते हैं और नगर मे कला दिखाते हैं।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष श्री राम एवं सुमेर सिंह, अखाड़े के उस्ताद प्रताप सिंह, खलीफा शेर सिंह, खजांची भीम सिंह, विशाल रटोलिया, जोगेंद्र सिंह, रणवीर सिंह, बल्लू सिंह, विद्या सिंह, पप्पू सिंह, विपिन सिंह, रोबिन सिंह, आकाश, निखिल, दीपू, नितिन,आकाश, विकास, निक्की, आशीष, हर्ष, राहुल आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।