Inauguration of 7-Day Theatre Training Camp Rang Pathshala in Uttar Pradesh सात दिवसीय रंगमंच प्रशिक्षण शिविर ‘रंग पाठशाला का शुभारंभ, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsInauguration of 7-Day Theatre Training Camp Rang Pathshala in Uttar Pradesh

सात दिवसीय रंगमंच प्रशिक्षण शिविर ‘रंग पाठशाला का शुभारंभ

Bijnor News - इंदिरा बाल भवन में संस्कृति विभाग द्वारा संचालित रंगमंच प्रशिक्षण शिविर 'रंग पाठशाला' का उद्घाटन किया गया। नगर पालिका अध्यक्षा इन्दिरा सिंह ने कहा कि रंगमंच बच्चों में आत्मविश्वास और समूह कार्य करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 14 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
सात दिवसीय रंगमंच प्रशिक्षण शिविर ‘रंग पाठशाला का शुभारंभ

इंदिरा बाल भवन में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ एवं ‘निर्मल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय रंगमंच प्रशिक्षण शिविर ‘रंग पाठशाला का उद्घाटन हुआ। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्षा इन्दिरा सिंह व वरिष्ठ भाजपा नेता डा. बीरबल सिंह ने नटेश्वर प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रजज्वलित कर शुभारंभ किया। इन्दिरा सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और कहा रंगमंच के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और समूह में कार्य करने की प्रवृत्ति जागृत होती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि रंगमंच और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए नगरपालिका द्वारा शीघ्र ही सुन्दर व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेंगी।

डा. बीरबल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सांस्कृतिक परम्पराओं के संरक्षण के लिए कटिबद्ध है। संस्था अध्यक्ष व कार्यशाला निर्देशक दीप अंजुम ने बताया कि यह कार्यशाला ‘शिक्षा में रंगमंच का महत्व विषय को लेकर आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के प्रथम दिन आज आवाज और शारिरिक व्यायाम के साथ-साथ आपसी तालमेल को लेकर कई क्रियाएं सिखाई गईं। इस कार्यशाला में एक नाटक भी तैयार किया जा रहा है, जिसका समापन पर प्रर्दशन किया जायेगा। इससे पूर्व संस्था की ओर से मीनाक्षी शर्मा, मनोरंजन शर्मा, मनिन्दर सिंह व अनुज चौधरी ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।