कृष्णा इंस्टिट्यूट में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
Bijnor News - कृष्णा इंस्टिट्यूट गोलबाग के बीसीए विभाग में करंट अफेयर्स पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक निदेशक राजीव कुमार और प्रबंधक मनोज कुमार ने की। बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने...

कृष्णा इंस्टिट्यूट गोलबाग के बीसीए विभाग में करंट अफेयर्स पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबंधक मनोज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। संस्थान प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा, बीसीए विभाग के विभागाध्यक्ष अंकुश गुप्ता, डॉ. विवेक वर्मा, संजीव कुमार आदि ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
क्विज कम्पटीशन में बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने प्रथम स्थान, बी.फार्मा के छात्रों ने द्वितीय स्थान और पॉलिटेक्निक के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सरफ़राज़ अहमद, शिल्पी रानी, शबनम परवीन, करुणा धीमान, मोनिका शर्मा, फरहीन ज़ेहरा, ज्योति सिंह, प्रीती तेजपाल व समस्त अध्यापक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।