बिजली कनेक्शन काटने गई टीम पर चाकू से हमला, दो घायल
Bijnor News - बिजली बिल के बकाया भुगतान को लेकर मकान मालिक और विद्युत टीम के कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ। गुस्साए मकान मालिक ने दो कर्मचारियों पर चाकू से हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ...

बिजली बिल बकाया वसूली नहीं होने पर कनेक्शन काटने को लेकर मकान मालिक और विद्युत टीम के कर्मचारियों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। इस दौरान मकान मालिक ने दो कर्मचारियों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना से बिजली कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने चाकू घर के बाहर नाली से बरामद किया है। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे कोतवाली शहर के मोहल्ला जाटान में विद्युत विभाग की टीम बकाया भुगतान के लिए गई थी। टीम का हुकुम सिंह से बिल बकाया भुगतान न होने पर कनेक्शन काटने को लेकर विवाद हो गया।
जिससे गुस्साए हुकुम सिंह चाकू से टीम के सदस्यों पर हमला बोल दिया। चाकू लगने से टीजी-2 नितिन कुमार और संतोष कुमार घायल हो गए। हमले की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों में रोष फैल गया। आक्रोशित बिजली कर्मचारी काफी संख्या में विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार कैम, एसडीओ ओमकार शर्मा के नेतृत्व में दोनों घायलों को लेकर थाने पहुंचे। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। टीजी 2 नितिन कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी हुकम सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चाकू धोने की वीडियो हो रही वायरल घटना के बाद हमलावर चाकू नाली में फेंककर फरार हो गया था। सूचना पर जाटान चौकी पुलिस के दो सिपाही मौके पर पहुंचे और नाली से खून लगा चाकू बरामद कर लिया। पुलिस ने चाकू को अच्छे से धोया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।