Prominent Astrologer Pandit Lalit Sharma Passes Away at 52 Leaves Behind Legacy of Vishnulok Institute पंडित ललित शर्मा के निधन से शोक, बैराज पर अंतिम संस्कार, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsProminent Astrologer Pandit Lalit Sharma Passes Away at 52 Leaves Behind Legacy of Vishnulok Institute

पंडित ललित शर्मा के निधन से शोक, बैराज पर अंतिम संस्कार

Bijnor News - सिविल लाइन्स स्थित विष्णुलोक संस्थान के स्वामी ज्योतिषाचार्य पंडित ललित शर्मा का निधन सोमवार रात 10.30 बजे हुआ। वह पिछले छह महीनों से बीमार थे। उनके निधन पर पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 28 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
पंडित ललित शर्मा के निधन से शोक, बैराज पर अंतिम संस्कार

सिविल लाइन्स स्थित विष्णुलोक संस्थान के स्वामी ज्योतिषाचार्य पंडित ललित शर्मा का सोमवार देररात रात निधन हो गया। पंडित ललित शर्मा छह माह से बीमार थे। मुरादाबाद हाईवे स्थित विवेक हॉस्पिटल में उपचार के दौरान देर रात 10.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली, वह 52 वर्ष के थे। मंगलवार को गंगा बैराज पर उनके पुत्र अभिलाष ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। विष्णुलोक के स्वामी ज्योतिषाचार्य पंडित ललित शर्मा पिछले कई माह से बीमार चल रहे थे। सोमवार की शाम अचानक उनकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें विवेक हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां देररात उनका निधन हो गया। उनके निधन से परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई।

मंगलवार सुबह शहर गणमान्यों, जनप्रतिनिधियों समेत भारी संख्य में लोगों ने उनके नगीना रोड स्थित उनके आवास पहुंचकर शोक जताया। उनकी अंतिम यात्रा में भाजपा वरिष्ठ नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम, भाजपा नेता नीरज शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे। गंगा बैराज पर पंडित ललित शर्मा के शव को उनके पुत्र अभिलाष शर्मा ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। गंगा बैराज घाट पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, सपा नेता शमशाद अंसारी, शिक्षक नेता गयूर आसिफ, जिला विज्ञान समन्वयक सुधांशु वत्स, वरिष्ठ पत्रकार राजन शर्मा आदि मौजूद रहे। विष्णुलोक की स्थापना कर ज्योतिष व धर्म की अनूठी पौध रोपी बता दें कि पंडित ललित शर्मा ने बिजनौर में विष्णुलोक की स्थापना कर ज्योतिष व धर्म की अनूठी पौध रोपी। विष्णुलोक संस्थान पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी समेत तमाम हस्तियों का आना हुआ। पं. ललित शर्मा की विद्यार्थी जीवन से धार्मिक व सामाजिक कार्यों में रुचि रही। उन्होंने अपने पिता पंडित विष्णु शर्मा के सान्निध्य में ज्योतिष शास्त्र का अध्ययन किया। कई बार ज्योतिष सम्मेलनों में विभिन्न सम्मान से सम्मानित हुए। सांस्कृतिक गतिविधियों में भी गहरी रुचि रही। पंडित ललित शर्मा अपने पीछे पत्नी व पुत्र अभिलाष और एक पुत्री को छोड़ गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।