Seven-Day Ramayana Workshop Begins in Akbarpur Najeebabad for 62 Students रामायण की कथाओं से जुड़ेंगे अकबरपुर आंवला के बच्चे, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSeven-Day Ramayana Workshop Begins in Akbarpur Najeebabad for 62 Students

रामायण की कथाओं से जुड़ेंगे अकबरपुर आंवला के बच्चे

Bijnor News - उप्रावि अकबरपुर आंवला नजीबाबाद में सात दिवसीय रामायण अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 62 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कार्यशाला का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह और अन्य अधिकारियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 14 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
रामायण की कथाओं से जुड़ेंगे अकबरपुर आंवला के बच्चे

उप्रावि अकबरपुर आंवला नजीबाबाद में सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इसमें स्कूल के 62 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया, प्रतिदिन दो घंटे निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) के निर्देश पर संस्कार भारती और एडुलीडर्स यूपी के सहयोग से उप्रावि अकबरपुर आंवला नजीबाबाद में सात दिवसीय रामायण अभिरुचि कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह, बीडीओ नजीबाबाद दीपक कुमार और बीईओ नजीबाबाद राजमोहन गुप्ता ने एडुलीडर्स यूपी के जिला संयोजक व विद्यालय प्रभारी सुधीर कुमार राणा, रामलीला कमेटी नजीबाबाद के निर्देशक हरिओम सिंघल, राजीव मेहरा ,अनंत अग्रवाल, अभिनव गुप्ता, ग्राम प्रधान रईस अहमद की उपस्थिति में संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया।

स्कूल के 62 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इन्हें प्रतिदिन दो घंटे सरिता रानी तथा शाजिया कला अनुदेशक के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया जायेगा। ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह ने कहा कि आज भाई भाई से लड़ रहा है, ऐसे समय पर राम और भरत का चरित्र मार्गदर्शन करता है। कार्यक्रम में शरद कुमार, शबाना, सुमित कुमार, जयचंद, अनिकेत, विभोर कुमार का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।