अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में पलटी, ड्राइवर समेत 16 यात्री घायल
Bulandsehar News - अलीगढ़ के अतरौली डिपो की रोडवेज बस बुधवार सुबह दौलतपुर के पास खाई में पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत 16 यात्री घायल हो गए। ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा होने की आशंका है। गंभीर रूप से घायलों...

डिबाई कोतवाली की चौकी दौलतपुर के निकट बुधवार की सुबह करीब 3 बजे अलीगढ़ के अतरौली डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में ड्राइवर समेत 16 यात्री घायल हो गए। ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। अलीगढ़ के अतरौली डिपो की रोडवेज बस दिल्ली आनंद विहार से बदायूं जा रही थी। जैसे ही बस दौलतपुर के पास आई तभी सुबह करीब 3 बजे खाई में पलट गई। पलटने के बाद बाद रोडवेज बस में चीख पुकार मच गई। पुलिस की मदद से घायल यात्रियों को दानपुर और डिबाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया।
हादसे में विष्णु पाल पुत्र रामेश्वर निवासी सादुल्लागंज बदायूं, राहुल पुत्र श्यामलाल, श्यामलाल पुत्र शिवचरण, अन्नू पुत्री रामेश्वर, नीरज पत्नी राहुल, सुमित पुत्र राहुल, डॉली पुत्री राहुल, अंशिका पुत्री राहुल निवासी बदायूं घायल हो गए। डिबाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्राइवर उमेश पुत्र हजारी निवासी मिहरेची एटा, सुदेश पुत्र जगदीश निवासी नगीना बिजनौर, आदित्य पुत्र संजय महाराजगंज, शकील पुत्र समसुल कादरी चौक बदायूं, सुभाष पुत्र किशन लाल सहसवान बदायूं, विमल देवी पत्नी विनोद कुमार सहसवान बदायूं, विनोद पुत्र रमेश चंद सहसवान बदायूं भी घायल हो गये। तीन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई दौलतपुर चौकी प्रभारी परवेज चौधरी ने आठ घायलों का उपचार सीएचसी डिबाई और आठ घायलों का उपचार सीएचसी दानपुर में किया गया। डिबाई से तीन गंभीर घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया। अन्य 13 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।