टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप, डीएम से की शिकायत
Bulandsehar News - बुलंदशहर के जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार ने डीएम से शिकायत की है कि टेंडर प्रक्रिया में शासन के आदेश का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अवैध वसूली की गई है और निविदाओं में अनियमितता...

बुलंदशहर। जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार ने जिला पंचायत में टेंडर प्रक्रिया में शासन आदेश के विपरीत टेंडर निकालने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। आरोप है कि टेंडर में गड़बड़ी करते हुए अवैध वसूली की गई है। जिला पंचायत संदीप कुमार ने डीएम को पत्र देकर बताया कि जिला पंचायत में टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता बरती गई हैं। निकाली गई निविदाओं से एडवांस कमीशन के रूप में अवैध वसूली की गई है। शासन के अनुदान का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने निविदाओं को निरस्त करने की मांग की है। अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया नियमानुसार की गई है। आरोप निराधार हैं। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।