Bulandshahr Couple Attacked Cash and Jewelry Stolen Amid Family Dispute दंपति को पीटकर नगदी और लाखों के जेवरात ले गए रिश्तेदार, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBulandshahr Couple Attacked Cash and Jewelry Stolen Amid Family Dispute

दंपति को पीटकर नगदी और लाखों के जेवरात ले गए रिश्तेदार

Bulandsehar News - बुलंदशहर में एक दंपति पर कुछ लोगों ने हमला किया और घर में घुसकर उन्हें पीटा। इस दौरान 10 हजार रुपये की नगदी और लाखों रुपये के जेवरात चुराए गए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी विधवा पुत्रवधू के मायके पक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 26 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
दंपति को पीटकर नगदी और लाखों के जेवरात ले गए रिश्तेदार

बुलंदशहर। नगर क्षेत्र स्थित बैंक कालोनी में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक दंपति को मारापीटा और वहां से हजारों की नगदी एवं लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लेकर चले गए। पीड़ित व्यक्ति एक पुलिस अधिकारी के यहां कार्यरत है। पीड़ित ने अपनी विधवा पुत्रवधू के मायके पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया है। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में भूड चौराहे के समीप बैंक कालोनी में रहने वाले पीड़ित पप्पू पुत्र धर्मा सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह एक पुलिस अधिकारी के कैंप कार्यालय में मैस फालोवर है। बीते दिनों उनका बड़ा पुत्र पवन हादसे में खत्म हो गया था।

उनके द्वारा पुत्रवधू एवं उसके दोनों बच्चों का पालन-पोषण किया जा रहा है। आरोप है कि 18 मई की दोपहर को पुत्रवधू के मायके पक्ष से आरोपी गौरव, अशोक, गौतम एवं दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर आए और उन्हें एवं उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी शराब के नशे में थे, जिनका कहना था कि उनके द्वारा पुत्रवधू का पालन-पोषण सही से नहीं किया जा रहा है। आरोपी घर से 10 हजार रुपये की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात एवं अन्य सामान भी ले गए। आरोपियों की हरकत से उसे जानमाल का खतरा बना हुआ है। नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।