Tragic Discovery Missing 13-Year-Old Found Dead in Ganga Canal After 19 Hours 19 घंटे बाद मिला नहर में डूबे किशोर का शव, परिवार में कोहराम, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTragic Discovery Missing 13-Year-Old Found Dead in Ganga Canal After 19 Hours

19 घंटे बाद मिला नहर में डूबे किशोर का शव, परिवार में कोहराम

Bulandsehar News - खुर्जा के गांव मूड़ा खेड़ा में 13 वर्षीय किशोर बिलाल का शव 19 घंटे बाद गंग नहर से बरामद किया गया। वह सोमवार को नहाने गया था और डूब गया था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन खोज में कोई सफलता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 16 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
19 घंटे बाद मिला नहर में डूबे किशोर का शव, परिवार में कोहराम

खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव मूड़ा खेड़ा के निकट से गुजर रही गंग नहर में डूबे 13 वर्षीय किशोर का शव 19 घंटे बाद मंगलवार को मिला। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र के गांव आबदानगर निवासी 13 वर्षीय बिलाल पुत्र तौसीम सोमवार की दोपहर मूंडाखेड़ा स्थित अपर गंग नहर में नहाने के लिए गया था। इसी दौरान वह नहर में डूब गया। लोगों ने उसे बचाते हुए शोर मचा दिया। साथ ही उसके परिजनों और पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों से संपर्क कर किशोर को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मौके पर नायब तहसीलदार निरंजन ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। अनूपशहर से पीएसी के गोताखोर जवानों ने आकर किशोर को कोफी तलाशने का प्रयास किया। मंगलवार सुबह को एनडीआरएफ की टीम ने किशोर की तलाश शुरू कर दी। डूबने के करीब 19 घंटे बाद किशोर का शव बरामद किया गया। जिसके बाद परिवार के सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है।

कोट-

किशोर की लगातार तलाश की जा रही थी। पानी को कम कराया गया। जिसके बाद किशोर का शव मिल गया है।

-राजपाल सिंह तोमर, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।