13 सौ कुंतल गेहूं जब्त, केंद्रों पर तुलवाया जाएगा
Bulandsehar News - शिकारपुर में प्रशासन ने गेहूं माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए एक गोदाम से 1100 क्विंटल गेहूं जब्त किया है। कुल 1300 क्विंटल गेहूं को जब्त किया गया है। एसडीएम दीपक कुमार पाल ने गोदाम पर छापा मारा और गेहूं...

शिकारपुर। तहसील क्षेत्र में कालाबाजारी रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा गेहूं माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए एक गोदाम से एक हजार एक सौ क्विंटल गेहूं समेत पूरे क्षेत्र से एक हजार तीन सौ क्विंटल गेहूं जब्त किया गया है। जब्त किए गए गेहूं को सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर तुलवाया जाएगा। प्रशासन की कर्रवाई से गेहूं माफियाओं में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को एसडीएम दीपक कुमार पाल ने कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव अर्जुन सिरोही, मंडी निरीक्षक और पीसीएफ के अधिकारियों के साथ शिकारपुर के मोहल्ला चैनपुरा में एचडीएफसी बैंक के पास एक गोदाम पर छापा मारा। एसडीएम ने बताया कि गोदाम से करीब 1100 क्विंटल गेहूं मिला है।
एसडीएम ने गेहूं के स्वामी के खिलाफ मंडी सचिव और पीसीएफ के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।