Administrative Inspection in Chakia and Sakaldiha Focus on Revenue Collection and Case Resolution राजस्व वसूली में लाएं तेजी, समस्याओं का समय पर करें समाधान, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsAdministrative Inspection in Chakia and Sakaldiha Focus on Revenue Collection and Case Resolution

राजस्व वसूली में लाएं तेजी, समस्याओं का समय पर करें समाधान

Chandauli News - सीडीओ ने चकिया और एडीएम न्यायिक ने सकलडीहा तहसील का किया निरीक्षण सीडीओ ने चकिया और एडीएम न्यायिक ने सकलडीहा तहसील का किया निरीक्षण सीडीओ ने चकिया और

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 28 May 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
राजस्व वसूली में लाएं तेजी, समस्याओं का समय पर करें समाधान

चकिया/सकलडीहा, हिटी। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग के निर्देश पर मंगलवार को सीडीओ आर जगत साईं ने चकिया और एडीएम न्यायिक रतन वर्मा ने सकलडीहा तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों तहसील स्तर पर आने वाली समस्याओं के समाधान कराने, फाइलों का निस्तारण और राजस्व वसूली के बारे में जानकारी ली। तहसील न्यायालयों में लंबित पड़े मुकदमों में कमी लाने के निर्देश दिए। चकिया तहसील में सीडीओ आर जगत साईं ने मंगलवार की दोपहर तहसील एवं विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां विभागीय कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीडीओ ने एसडीएम न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय और नायब तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण कर अभिलेखों की गहनता से जांच की।

जहां उन्होंने लंबित पड़े मुकदमों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। ब्लाक में बीडीओ विकास सिंह से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, जल जीवन मिशन, पंचायत स्तर पर विकास कार्य, शौचालय निर्माण एवं पेयजल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। सीडीओ ने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर कार्यों की निगरानी करें और जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाकर कार्यों को गति प्रदान करें। इस दौरान एसडीएम विकास मित्तल, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार आशुतोष राय, एडीओ पंचायत एनडी तिवारी मौजूद रहे। वहीं सकलडीहा में एडीएम न्यायिक रतन वर्मा तहसील के विभिन्न फाइलों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील के विभिन्न फाइल संग्रह, नजारत और अधिष्ठान सें संबधित फाइलों का गहनता से निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री शिकायतों का गुणत्तापूर्ण कराये जाने को बताया। राजस्व अधिकारी और लेखपालों को किसानों से जुड़ी समस्याओं, अंश निर्धारण और राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राजेन्द्र, दिनेश चन्द्र शुक्ल, अजय बहादूर सिंह, अखिलेश मिश्रा, प्रशांत यादव, शाकिब सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।