ट्रेन की चपेट में आकर रेलकर्मी की मौत
Chandauli News - ट्रेन की चपेट में आकर रेलकर्मी की मौत ट्रेन की चपेट में आकर रेलकर्मी की मौत ट्रेन की चपेट में आकर रेलकर्मी की मौत ट्रेन की चपेट में आकर रेलकर्मी की मौ

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव के समीप बुधवार को डाउन रेलवे यार्ड स्थित जंक्शन केबिन के समीप मेमू ट्रेन की चपेट में आकर रेलकर्मी की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर विभागीय कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी हे। घटना की जानकारी होने पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गये। बिहार प्रांत के बाढ़ जिला के खजूरार थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी 40 वर्षीय राजकुमार मुगलसराय रेलवे ट्रैक मेनटेनर के पद पर तैनात था। वह बुधवार को नसीरपुर पट्टन गांव के समीप रेलवे यार्ड स्थित जंक्शन केबिन के समीप विभागीय कर्मियों के साथ काम कर रहा था। इसी दौरान अप की बरकाकाना से पीडीडीयू जंक्शन पर आ रही मेमू पैंसेजर ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे रेलकर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर यार्ड में तैनात आरपीएफ के जवान पहुंचकर अलीनगर थाने को सूचना दिये। थाना प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।