Students Shine in CBSE Exams 100 Pass Rate at Schools in Sakaldiha and Baburi सीबीएसई के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsStudents Shine in CBSE Exams 100 Pass Rate at Schools in Sakaldiha and Baburi

सीबीएसई के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

Chandauli News - अंजली तिवारी ने विद्यालय का नाम किया रोशनसकलडीहा में बृजनंदनी स्कूल के दवसी और 12वी के छात्रों ने लहराया परचमसकलडीहा में बृजनंदनी स्कूल के दवसी और 12व

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 14 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

अंजली तिवारी ने विद्यालय का नाम किया रोशन सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल सकलडीहा का कक्षा दसवीं एवं 12वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12 मे अंकिता कुमारी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तथा कक्षा दसवीं में अंजलि तिवारी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की ओर से प्रिंसिपल आशुतोष त्रिपाठी और निदेशक अखिलेश अग्रहरी और बिरजू अग्रहरी ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। कक्षा 12 में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वालों में अंकिता कुमारी, श्वेता मौर्य, काजल कुमारी एवं मीठी अग्रहरि रही। कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में अंजलि तिवारी, स्नेहा कुमारी, अंजू यादव, अमित यादव, आविषि सिंह, आदि रहे।

इस मौके पर अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ अखिलेश अग्रहरि, प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी, चंदन पांडेय, विनोद यादव, चंद्रेश पांडेय, अविनाश मिश्रा, राहुल सैनी उपस्थित रहे। विध्यवैली पब्लिक स्कूल बबुरी ने लहराया परचम बबुरी। बबुरी क्षेत्र के विंध्य वैली पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विंधवैली पब्लिक स्कूल हाईस्कूल की परीक्षा में अनुष्का सिंह 97.00 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं। आयुषी सिंह 93.00 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आए। वहीं शाह आलम 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसके साथ ही दिवेश गुप्ता, आस्था 92 और आर्यन यादव 89 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं इंटर के छात्र अंजली यादव 93 प्रतिशत, भूमि यादव 92 प्रतशित, नीरज गुप्ता 92.8 प्रतिशत, साक्षी 90 प्रतिशत, अंकित जायसवाल 88 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा पास की है। प्रबंधक डॉ मनोज सिंह ने बच्चों को बधाई दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार पांडेय, शशि कांत तिवारी, पवन दुबे, अंकित तिवारी, वंदना सिंह सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे। भाई बहन ने अच्छे अंकों से पास की परीक्षा इलिया/पड़ाव। सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में एक ही परिवार के चचेरे भाई-बहन ने अच्छे अंकों से परीक्षा पास की है। रिजवान अहमद 85.2 फीसदी और रना परवीन 91.8 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। दोनों बच्चों के पिता आर्मी में नौकरी करते है। बरहुआ गांव निवासी फौजी साजिद अली की बेटी रना परवीन और शमीम अहमद के बेटे रिजवान अहमद डालमिया सनबीम इंग्लिश स्कूल चकिया में हाईस्कूल के विद्यार्थी हैं। पुत्री की सफलता की खुशी आर्मी में ड्यूटी कर रहे पिता साजिद अली को मालूम हुआ तो उन्होंने बेटी कि भवष्यि की कुशल कामना करते हुए उसे बधाई दिया है। वही रना आगे पढ़ाई जारी रखते हुए डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करना चाहती है। वहीं रिजवान इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। वहीं पड़ाव स्थित एम्बीशन स्कूल के 10वीं की परीक्षा देवांश शुक्ला ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इस दौरान पिता हरेन्द्र शुक्ला और माता नीलू शुक्ला गदगद हैं। स्कूल प्रबंधक हरीश मिश्रा ने देवांश को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। सीबीएसई परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम चकिया। क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल में सीबीएसई के कक्षा 12वीं के छात्र किशनजी ने 93.8 प्रतिशत अंक आकर पूरे तहसील का नाम रोशन किया है। वहीं कक्षा 10 की राना परवीन ने 91.8 फीसदी अंक लाकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। डालिम्स सनबीम ग्रुप के अध्यक्ष प्रदीप बाबा मधोक ने चकिया के प्रबंधक डॉ विवेक प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य शिव राय और शिक्षकों और बच्चों को बधाई दी। इसके अलावा एसआरवीएस स्कूल सिकंदरपुर में कक्षा 12वीं के छात्र आर्यन कुमार मौर्य ने 92.60 फीसदी अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं अनुकृति सिंह, खुशी को 91.20 और पूनम मौर्या को 90.00 अंक अंक मिला है। विद्यालय के एएमडी श्यामजी सिंह और प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भवष्यि की कामना की। सिल्वर बेल्स स्कूल में 12वीं बोर्ड परीक्षा में ज्योति जायसवाल, ने 87 फीसदी के साथ परीक्षा पास की है। वहीं आर्यन विश्वकर्मा ने 80 फीसदी अंक प्राप्त कर का गौरव बढ़ाया। कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रत्युष केशरी ने 92.6, सारिका मौर्या ने 92.4 और संस्कृति यादव ने 89.8 फीसदी अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।