UP-Bihar Border Police Seizes 40 Cases of Illegal Liquor from Milk Vehicle दूध लदे वाहन से बिहार भेजी जा रही 40 पेटी देसी शराब बरामद, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUP-Bihar Border Police Seizes 40 Cases of Illegal Liquor from Milk Vehicle

दूध लदे वाहन से बिहार भेजी जा रही 40 पेटी देसी शराब बरामद

Deoria News - मेहरौनाघाट में यूपी-बिहार बार्डर पर पुलिस ने दूध के वाहन से 40 पेटी देसी शराब बरामद की। तस्कर और चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस अब वाहन नंबर के माध्यम से उनकी तलाश कर रही है। होली के त्योहार के नजदीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 1 March 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
दूध लदे वाहन से बिहार भेजी जा रही 40 पेटी देसी शराब बरामद

मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। यूपी-बिहार बार्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार की भोर में लार पुलिस ने दूध वाहन से बिहार भेजी जा रही 40 पेटी देसी शराब बरामद किया। हालांकि तस्कर व चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। अब पुलिस वाहन नंबर के माध्यम से तस्करों तक पहुंचने में जुटी हुई है।

होली का त्योहार नजदीक आते ही शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं और बार्डर इलाके में स्टोर कर रखी गई शराब की खेप बिहार में छोटे वाहनों से पहुंचाने लगे हैं। भोर में प्रभारी निरीक्षक लार, मेहरौना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग मेहरौना चेकपोस्ट पर कर रहे थे। इस बीच तेजी से एक दूध लदा वाहन लार की तरफ से आते हुए नजर आया। पुलिस ने उसे रोक लिया। साथ ही तलाशी करने की बात कही। इस बीच गाड़ी से चालक व तस्कर मौके से फरार हो गए।

जब पुलिस ने वाहन की चेकिंग की तो उसमें से 40 पेटी देसी शराब बरामद किया। इसके बाद चालक व तस्कर की पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस वाहन नंबर के जरिये तस्कर व चालक तक पहुंचने में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक उमेश वाजपेयी ने बताया कि दूध लदे वाहन से बिहार भेजी जा रही शराब पकड़ी गई है। चालक व तस्कर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।