Vandalism at Deoria School Police Investigation Underway परिषदीय विद्यालय में अराजक तत्वों ने किया तोड़फोड़, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsVandalism at Deoria School Police Investigation Underway

परिषदीय विद्यालय में अराजक तत्वों ने किया तोड़फोड़

Deoria News - देवरिया के परसिया मिस्कारी स्थित परिषदीय विद्यालय में अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की। ब्लैक बोर्ड पर कालिख पोतने और गंदे शब्द लिखने के बाद प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 25 April 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
परिषदीय विद्यालय में अराजक तत्वों ने किया तोड़फोड़

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। सदर कोतवाली के परसिया मिस्कारी में परिषदीय विद्यालय में अराजक तत्वों ने बुधवार की रात तोड़फोड़ किया। साथ ही ब्लैक बोर्ड पर भी कालिख लगा दिया। इस मामले में प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय दोनों में तोड़फोड़ किया गया। पेड़ तोड़ दिए गए और ब्लैक बोर्ड व दीवार पर कालिख व मिट्टी पोत दिया गया। साथ ही गंदे शब्द भी लिखे गए थे। जब विद्यालय खुला और शिक्षक पहुंचे तो इसकी भनक लगी। यह देख वह लोग परेशान हो गए। इस मामले में उन्होंने तत्काल पुलिस से शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।