Ayushman Bharat Scheme 100 Ayushman Cards Issued for Seniors in 12 Villages 12 ग्राम पंचायतों में 70 वर्ष से अधिक आयु वालों के बने शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsAyushman Bharat Scheme 100 Ayushman Cards Issued for Seniors in 12 Villages

12 ग्राम पंचायतों में 70 वर्ष से अधिक आयु वालों के बने शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड

Etah News - प्रधानमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के 540 पात्र नागरिकों के लिए 12 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 17 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
12 ग्राम पंचायतों में 70 वर्ष से अधिक आयु वालों के बने शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड

प्रधानमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्रों के 12 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इन ग्राम पंचायतों में 540 पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कराया गया है। जनपद एटा की 12 ग्राम पंचायतों में 70 वर्ष से अधिक आयु के 540 नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाकर इन ग्राम पंचायत को शत प्रतिशत योजना के तहत संतृप्त किया गया है। इन 12 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को आयुक्त महोदया अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्णरूप से संतृत्प होने वाली ग्राम पंचायतों में ब्लॉक अलीगंज की ग्राम पंचायत नगला सावा, कुल्हापुर बुजुर्ग एवं अवागढ़ की ग्राम पंचायत बलेसरा, खेडानूह एवं जैथरा की दत्तौली, तरगवां एवं जलेसर की चिरगवां, सोना एवं निधौलीकलां की झिनवार, जोगामई एवं शीतलपुर की बागवाला, पहरई को शतप्रतिशत संतृप्त किया गया है।

सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में ग्रामवार, वार्डवार कैंप लगवाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको, पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाये जा रहे है। कैंपो के माध्यम से अभी तक जनपद में 15602 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जा चुके है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।