Brutal Murder of Laborer in Eta Son Claims Cash and Mobile Missing मजदूर की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, खेत में मिला शव , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsBrutal Murder of Laborer in Eta Son Claims Cash and Mobile Missing

मजदूर की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, खेत में मिला शव

Etah News - एटा में एक भट्ठा मजदूर की नुकीली वस्तु से सिर पर हमला कर हत्या कर दी गई। शव खेत में मिला, जिसमें गंभीर चोटें थीं। बेटे ने आरोप लगाया कि पिता के पास से नकदी और मोबाइल गायब हैं। कुछ दिन पहले पिता का...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 29 April 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
मजदूर की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, खेत में मिला शव

एटा। भट्ठा मजदूर के सिर पर नुकीली वस्तु से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मजदूर का शव खेत में पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंचे घरवालों ने शव की पहचान की। बेटे का आरोप है कि पिता के पास नकदी, मोबाइल गायब है। बेटे का आरोप है कि कुछ दिन पहले पिता का झगड़ा भी हुआ था। कोतवाली देहात पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दो चिकित्सीय पैनल, वीडियोग्राफी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। कोतवाली देहात के गांव बावसा में रविवार शाम को मक्का के खेत में एक युवक का शव मिला था। देररात घरवालों को जानकारी हुई और पोस्टमार्टम गृह पहुंचे तो बेटे सोनू ने शव की पहचान पिता पप्पू (50) पुत्र रामप्रसाद निवासी फफोतू थाना रिजोर के रूप में की। बताया कि पिता की हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंका गया है। पप्पू सिर में काफी गंभीर चोट है। आशंका जताई जा रही है कि नुकीली वस्तु से सिर में कई बार हमला किया गया है। बेटे के अनुसार कुछ दिन पहले काम को लेकर विवाद भी हुआ था। वह नौ अप्रैल को बावसा स्थित भट्ठा पर काम करने गए थे।

भट्ठा में तूरी डालने का काम था, छह घंटे की डयूटी थी। मृतक पप्पू का मोबाइल, 18 हजार रूपये भी नहीं मिले। सोमवार को दो चिकित्सीय पैनल, वीडियोग्राफी में शव का पोस्टमार्टम हुआ। मामले में बेटे ने तहरीर दी है। कोतवाली देहात पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार को डॉग स्क्वायाड, स्पेशल टीमें मौके पर पहुंची और मामले में जांच कर रही है। मौके से कुछ सबूत भी हाथ लगे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।