10 केवीए का रखवाया ट्रांसफार्मर, फॉल्ट की समस्या होगी खत्म
Etah News - विद्युत निगम ने सराय अहगत उप केंद्र पर 5 केवीए के ट्रांसफार्मर को 10 केवीए में बदल दिया है। विधायक सत्यपाल राठौर ने इसका उद्घाटन किया। इससे लगभग 35 गांवों को बेहतर विद्युत सप्लाई मिलेगी और फॉल्ट की...

विद्युत निगम ने सराय अहगत उप केंद्र पर रखे 5 केवीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर 10 केवीए के ट्रांसफार्मर में परिवर्तन किया है। मंगलवार को उप केंद्र सराय अहगत पर विधायक अलीगंज सत्यपाल राठौर ने क्षमता वृद्धि होने के बाद स्थापित नए परिवर्तक की पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया। इसके बाद विधायक ने बताया कि पांच केवीए ट्रांसफार्मर को बदलकर 10 केवीए किए जाने से तकरीबन 35 गांव को विद्युत सप्लाई सुचारु रूप से प्राप्त होगी। ग्रामीणों को किसी भी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्षमता बढ़ने से फॉल्ट की समस्या भी दूर होगी। बता दें कि भीषण गर्मी में आए दिन कहीं न कहीं फॉल्ट की समस्या बनी रहती है।
फॉल्ट को सही करने में समय भी लगता है। लोड अधिक होने के कारण दिक्कत भी होती थी। 10 केवीए ट्रान्सफार्मर होने से समस्या भी दूर होगी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अतुल कुमार, अवर अभियंता इंतज़ार खान सहित स्टाफ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।