मेडिकल कालेज में चार घंटे रही पॉवर डाउन, मरीज-तीमारदार गर्मी से व्याकुल
Etah News - मेडिकल कालेज परिसर में बिजलीघर की मशीन में खराबी के कारण चार घंटे तक बिजली ठप रही। इससे वार्ड में भर्ती मरीज गर्मी से परेशान हुए, और तीमारदार ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गए। बिजली जाने से इलाज भी प्रभावित...

मेडिकल कालेज परिसर में बने बिजलीघर की मशीन में खराबी आने के कारण मंगलवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे छठवीं, पांचवी, चौंथी मंजिल पर वार्ड में भर्ती मरीजों को गर्मी से व्याकुल देखा गया। मरीज, तीमारदार वार्डों से निकलकर गैलरी में बैठकर बिजली आने का इंतजार करते रहे। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे के बाद अचानक मेडिकल कालेज में बिजली चली गई। बिजली जाने से लिफ्ट में लोग फंस गए, जिनको जानकारी होने पर लिफ्ट से बाहर निकाला गया। बिजली आने के आधा घंटे बाद ही छठवीं, पांचवी और चौथी मंजिल स्थित वार्ड में भर्ती मरीज, तीमारदार गर्मी से व्याकुल हो उठे।
वार्ड में भर्ती जो मरीज चल-फिर सकते थे वह निकलकर बाहर गैलरी में आ गए। तीमारदार गर्मी से राहत पाने के वार्ड से निकलकर ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गये। सबसे अधिक परेशानी बालरोग वार्ड में भर्ती बच्चों और तीमानदार महिलाओं को हुई। पांचवी मंजिल पर वार्ड होने के कारण तेज धूप के कारण वार्ड गरम हो गया। बिजली जाने के बाद मेडिकल कालेज में जांच और उपचार कार्य भी प्रभावित हुआ। जानकारी पर बताया गया कि मेडिकल कालेज में बने बिजलीघर में फॉल्ट हुआ है। दो बजे के विद्युत कर्मियों ने फाल्ट तलाशना शुरू किया। तकनीकी खामी दूर करने में शाम छह बजे गए। गर्मी की वजह से चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, मरीज, तीमारदार सभी पसीने से तर-बतर देखे गए। करीब छह बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू होने पर मरीज, तीमारदार और स्टाफ ने राहत की सांस ली।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।