Public School in Awagarh Hosts Ceremony for New Student Leaders अवागढ़ पब्लिक स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsPublic School in Awagarh Hosts Ceremony for New Student Leaders

अवागढ़ पब्लिक स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह

Etah News - अवागढ़ के पब्लिक स्कूल में एक अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में कक्षा 12 के विवेक राजपूत को हेडबॉय, गौरवी सिंह को हेड गर्ल और अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया। स्कूल के मैनेजर डॉ. संजीव...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 19 Oct 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on
अवागढ़ पब्लिक स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह

पब्लिक स्कूल में अवागढ़ में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें कक्षा 12 से विवेक राजपूत को हेडबॉय और गौरवी सिंह को हेड गर्ल के साथ ही वाइस हेड बॉय अजय यादव और वाइस हेड गर्ल रागिनी यादव, सांस्कृतिक सचिव अंश वार्ष्णेय कक्षा 11, वैभवी उपाध्याय कक्षा नौ को मीडिया रिलेशन काउंसिल बनाया गया। कक्षा 11 के शौर्य प्रताप और वैष्णवी अनुशासन सचिव अर्पित वार्ष्णेय और लवी दुबे कक्षा 11 असेंबली इंचार्ज आशीष यादव कक्षा 12 राधा दुबे कक्षा 11 स्वास्थ्य और स्वच्छता कक्षा 11 नितेश यादव प्राची दुबे कक्षा 9 ईको क्लब सचिव रिद्धिमा कक्षा 11 और ललतेश कक्षा 9 हाउस बनाया है। कैप्टन सी हाउस आयुष और आयुषी जैन कक्षा 12 वाइस हाउस कैप्टन सी हाउस पृथ्वी सिंह और भूमि जैन कक्षा 11 हाउस कैप्टन सन हाउस श्रेयस गौतम और आरज़ू कक्षा 12 वाइस हाउस कैप्टन केशव राघव और सोनी हाउस कैप्टन रोज हाउस कुलदीप और प्राश्वी कुशवाहा कक्षा 12 वाइस हाउस कैप्ट सोम्य जैन और प्राची कक्षा 11 हाउस कैप्टन स्प्रिंग हाउस देवराज उपाध्याय और तन्वी सिंह कक्षा 12 वाइस हाउस कैप्टन स्प्रिंग हाउस आर्यन प्रताप और काकुल कक्षा 11 को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के मैनेजर डॉ. संजीव कुमार वार्ष्णेय (बंटी बाबू) की ओर से की गई। स्कूल के निदेशक सजल वार्ष्णेय ने भी कहा कि आप सभी को इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी को बधाई आज का दिन हमारे लिए गर्व का दिन है क्योंकि हम नए पदाधिकारियों का स्वागत कर रहे हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य अतुलेश कुमार सुमन ने भी सभी को शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।