अब केवल रेल बोर्ड की सहमति मिलते ही दौड़ जाएगी एटा से बनारस के लिए ट्रेन
Etah News - आगरा के राज्य सभा सांसद के अनुरोध पर रेल मंत्री ने एटा-बनारस के बीच नई पैसेंजर ट्रेन संचालन के लिए जांच का आदेश दिया। रेलवे मंडल ने रिपोर्ट रेल बोर्ड को भेज दी है। सांसद नवीन जैन की मांग के बाद रेल...

आगरा राज्य सभा सांसद के अनुरोध पर रेल मंत्री ने संबंधित रेलवे मंडल को एटा-बनारस के बीच पैसेंजर ट्रेन संचालन करने से पहले जांच करने के निर्देश दिए। रेल मंत्री के इस लिखित आदेश के बाद रेलवे मंडल ने नई पैसेंजर ट्रेन का संचालन किए जाने और अन्य मामलों की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट रेल बोर्ड को भेज दी है। जांच के आधार पर भेजी गई रिपोर्ट को अब केवल बोर्ड से सहमति मिलने की देरी है। बीते माह फरवरी को सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार बिसारिया प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्य सभा सांसद नवीन जैन से मिलने उनके आगरा के अवास पहुंचे। समिति के पदाधिकारियों ने राज्य सभा सांसद से प्रतिदिन एक पैसेंजर ट्रेन एटा से बनारस के बीच चलाने की मांग उठाई। समिति पदाधिकारियो की इस मांग को राज्य सभा सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तक पत्र के माध्यम से पहुंचाया। राज्य सभा द्वारा एटा-बनारस ट्रेन संचालन के संबंध में की गई मांग को रेलमंत्री ने स्वीकार किया है। संबंधित निदेशालय के लिए पत्र जारी कर दिया। रेल मंत्री ने बीते 19 मार्च को राज्य सभा सांसद को भी पत्र लिखकर सूचित किया है कि एटा से वाराणसी वाया कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज के मध्य नई पैसेंजर ट्रेन का संचालन किए जाने और अन्य मामलों की जांच के लिए संबंधित निदेशालय को निर्देश दे दिया है। सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक समिति के सभी पदाधिकारियों ने जल्द ही एटा-बनारस के बीच ट्रेन संचालन की उम्मीद लगाई है।
एटा-बनारस के बीच नई पैसेंजर ट्रेन संचालन के संबंध में निदेशालय से जांच रिपोर्ट मांगी गई थी। इसे रेल मंत्रालय भेज दिया गया है। अब रेल मंत्रालय के निर्णय और आदेश के बाद ही एटा से बनारस के बीच ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है।
-शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।